
जन्मदिवस की बधाइयां
अद्वितीय,यादगार दिन जब ईद का आया,
सम्पूर्ण संसार में खुशियों का था आलम छाया।
प्रभु का वरदान बन इस दिन बेटा जग में आया,
खुशी से झूम झूम कर सबने बधाई गीत गाया।
तुम्हारी मां का मन असीम खुशियों से भर आया,
तुम्हारे पिता ने भी प्रभु के सम्मुख मस्तक झुकाया।
सूरज की किरणों ने आकर संदेश यह सुनाया,
आज फिर वह यादगार पल जन्मदिन मनाने आया।
नीम, बरगद सी ठंडी बयार अपने संग लाया,
स्वस्थ, सुखी, दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद लाया।
मां की आंखों का तारा, पिता का विश्वास बन आया,
बहना के जीवन में अपार खुशियां बरसाने आया।
हंसी खुशी के माहौल से घर द्वार महकाने आया,
गम का नामो न आए यह विश्वास जगाने आया।
आज का दिन सुहाने पर्व सा यादगार बनाने आया,
हमारा ह्रदय सद्भावना संग आशीर्वाद भर लाया।
उन्नति की राह हो प्रशस्त ऐसा मार्ग दिखलाया,
चांद की शीतल चांदनी सा मधुर अहसास जगाया।
बेटे की खुशियों पर लगे ना नजर यूं मन घबराया,
दौड़ कर मां ने नजर का काला टीका लगाया।
प्यारी सी भावना के साथ अपार खुशियों का खजाना पाया,
जीमित संग प्रतीक्षा ने भी बधाई गीत गाया।
जन्मदिन को दबाने महोत्सव सा यादगार बनाया,
अपार खुशियां बरसाने आज का प्यारा दिन आया।

डॉ. रेखा मंडलोई ‘ गंगा ‘ इन्दौर
kavya ganga