
देवरानी जेठानी की यह जोड़ी है अनमोल,
हर जंग को जीतने का हौंसला इनका है बेजोड़।
नव वधुओं सा कर श्रृंगार हर्षित है इनका मन आज,
बजने वाले हैं इनके घर में ढोल, नगाड़े साज।
हर पल साथ निभाए और प्रसन्न रखे परिवार,
हर मुश्किल को हंस कर जी ले बड़े खुशियां अपार।
सज संवर कर निकल पड़ी ले उत्साह का भंडार,
बहू के स्वागत की तैयारी में किए हैं सोलह श्रृंगार।
ना लगे नजर इनकी जोड़ी को मन में आए यही विचार,
प्यार, सम्मान बना रहे यूं ही हम करते इन पर नाज।
सहज, सौम्य व्यवहार के साथ करती हैं सब काज,
निर्मल,निश्छल भाव देख मन झूमे नाचे गाए आज।
देवरानी जेठानी के रिश्तों में यूं ही बजता रहे मधुर साज,
एकजुटता की मिशाल बन सही राह दिखाती आज।
टूटते परिवार के लिए उदाहरण है ये बेमिसाल,
बना रहे सद्भाव सभी में और कभी ना टूटे परिवार।
डॉ. रेखा मंडलोई ‘ गंगा ‘ इन्दौर
डॉ. रेखा मंडलोई ‘ गंगा ‘
KAVY GANGA
Beautiful lines on a beautiful relationship .
LikeLiked by 1 person
Dil Se Dher Sara Dhanywad
LikeLiked by 1 person