“सफर 12माह का”

साल के महीने अनुक्रमण पहिया पर


जनवरी का माह देता जन्नत सी अपार खुशियां,
फरवरी वासंती रंग खिला प्रियतम की याद दिलाता।
मार्च रंग गुलाल संग खुशियों की सौगात ले आता,
अप्रैल लोगों को मूर्ख बना सबका जी बहलाता।


मई की तपिश से सबका मन घबरा सा जाता,
जून में गर्मी से राहत पा दिल चैन की बंशी बजाता।
जुलाई वर्षा की फुवार संग दिलों में प्यार जगाता,
अगस्त मूसलाधार बरस कर अपना गुस्सा दिखलाता।


सितंबर तपन संग पुरखों के लिए श्राद्ध पर्व ले आता,
अक्टूबर गुलाबी ठंड का प्यारा सा अहसास जगाता।
नवंबर दीपोत्सव का जश्न मना खुशियां भर लाता,
दिसंबर ठिठुरन संग गर्म कपड़ों का भार बढ़ाता।


कर पूरी बारह महीने की यात्रा एक सत्र आगे ले जाता,
गलतियों को भुला जीवन में आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाता।
नव वर्ष नहीं एक साल आगे बढ़ा हैं यह याद दिलाता,
बारह महीने कर मानव सेवा,कर्म पथ पर अग्रसर हो जाए।

“बारह महीने का सफर कर पूर्ण सत्र नए पायदान पर आया,
साथ ही इसने बारह महीनों के महत्त्व का पाठ समझाया।”


डॉ. रेखा मंडलोई “गंगा”

kavyganga

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: