
भारत के ऐसे लाल जो थे पूर्व में गुजरात प्रदेश के मुख्यमंत्री,
बदल दी जिन्होंने काया अपने रहते सम्पूर्ण गुजरात की।
दो-दो बार पाकर सम्मान बने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री,
71 के होकर सीने में लिए हुए हैं जज्बात 21की उम्र के ही।
भारत को जग सिरमौर बनाने के विचार को संजो कर मन में,
राम मंदिर के निर्माण का स्वपन साकार किया अपने जीवन में।
दुश्मनों को दिया मुंह तोड़ जवाब और पाया सबका असीम प्यार,
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर जीवन में लाए उल्लास की बहार I
जन धन योजना से गरीब जनता के दिल में जगाई उम्मीद की आस,
एक टैक्स योजना को किया लागू जिससे वित्तीय क्षेत्र में फैला प्रकाश।
उज्ज्वला योजना से गरीब जनता ने मुफ्त सिलेंडर का उठाया लाभ,
क्यों न करे ऐसे भारत मां के लाल का गुणगान हम सब आज।
आप और ऊर्जावान बन सतत प्रगति पथ पर बढ़ते ही जाए,
नई नई योजनाओं से भारत के गौरव में चार चांद लगाते जाए।
आज जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सब मिल बधाइयाँ गाए, विश्व गुरु के पद पर भारत को पहुँचाने का सपना साकार हो जाए ।
डॉ. रेखा मंडलोई “गंगा”
बहुत ही सुंदर कविता ।मोदी जी की जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी।
LikeLiked by 1 person