सूरज बन मतवाला मकर राशि में चला आया,
उत्तरायण पर्व की खुशियां अपनी झोली में भर लाया।
गुड़ तिल की महक संग जीवन में मिठास देने आया,
नीलगगन में रंगीन पतंगों के विहंगम दृश्य ने दिल लुभाया।
दान धर्म संग पूजा पाठ का महत्व सभी को बतलाने आया,
नेपाल में फसल कटाई का उत्सव सबने खुशी संग मनाया।
हरियाणा,पंजाब में लोहड़ी का जश्न खुशियां भर लाया,
दक्षिण भारत ने पोंगल धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया।
बिहू पर्व की धूम असमवासियों के लिए ले आया,
संग अपने उमंग उल्लास और खुशियों की सौगातें भर लाया।
हल्दी कुमकुम संग सुहागिनों ने संक्रांति पर्व मनाया,
सम्पूर्ण भारत में इस त्योहार का उत्साह समाया।
मेरे मन में भी सबको शुभकामना देने का विचार आया,
संक्रांति का महापर्व सबके जीवन को खुशहाल करने आया।
डॉ.रेखा मंडलोई “गंगा”