खुशियों का पर्व

Happy Makar Sankranti 2022: send these best images of makar sankranti  wishes photos to your friends and relatives - Astrology in Hindi - Happy  Makar Sankranti 2022: दोस्त- रिश्तेदारों को भेजें मकर
संक्रान्ति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं💐💐


सूरज बन मतवाला मकर राशि में चला आया,
उत्तरायण पर्व की खुशियां अपनी झोली में भर लाया।
गुड़ तिल की महक संग जीवन में मिठास देने आया,
नीलगगन में रंगीन पतंगों के विहंगम दृश्य ने दिल लुभाया।


दान धर्म संग पूजा पाठ का महत्व सभी को बतलाने आया,
नेपाल में फसल कटाई का उत्सव सबने खुशी संग मनाया।
हरियाणा,पंजाब में लोहड़ी का जश्न खुशियां भर लाया,
दक्षिण भारत ने पोंगल धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया।


बिहू पर्व की धूम असमवासियों के लिए ले आया,
संग अपने उमंग उल्लास और खुशियों की सौगातें भर लाया।
हल्दी कुमकुम संग सुहागिनों ने संक्रांति पर्व मनाया,
सम्पूर्ण भारत में इस त्योहार का उत्साह समाया।


मेरे मन में भी सबको शुभकामना देने का विचार आया,
संक्रांति का महापर्व सबके जीवन को खुशहाल करने आया।


डॉ.रेखा मंडलोई “गंगा”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: