
खूबसूरत ख्वाब बन हमारे जीवन को,
महकाने वाली मेरी बिटिया रानी प्यारी ।
यह है ईश्वर का असीम वरदान जो मिली,
हमें ऐसी प्यारी परियों सी राजदुलारी।
सूरज की किरणों सा तेज अपने में किया ,
समाहित जिस पर जाऊँ मैं बलिहारी।
चांदनी जैसी शीतलता सा अहसास,
दिलाकर बन गई तू सबकी प्यारी ।
धन्य कर दिया जीवन हम सबका ,
ईश्वर का अकूत वरदान मेरी दुलारी।
जीवन हो आबाद महके हर पल ,
जिंदगानी मिक्कू बिटिया तुम्हारी।
किस्मत का सितारा हो बुलंद बिटिया ,
ऐसे वरदान से भर जाए झोली तुम्हारी।
जन्मदिवस पर हम सब मिलकर,
देते हैं तुम्हें मंगल बधाइयाँ ढेर सारी।
जन्मदिवस पर अनेकानेक आशीर्वाद संग हार्दिक बधाइयाँ।
तुम्हारी मां – डॉ रेखा मंडलोई गंगा