
आभार उस परमपिता परमेश्वर का जिसने दिया हमें अनुपम उपहार।
जिसको पाकर धन्य हुआ जीवन और मिला असीम खुशियों का भण्डार।
जिसने जन्म लेकर बसा दिया हमारे परिवार के लिए उल्लसित नव संसार।
दिल हो गया बाग – बाग और भर गया सुख शान्ति का असीम भण्डार।
बेटे के चेहरे पर फैली मुस्कान ही तो है हमारे सपनों का मूल आधार।
स्वस्थ, सुखी,दीर्घायु जीवन के आशीर्वाद के साथ मिले ढेर सारा प्यार।
जीवन में करते रहो उन्नति और पाते रहो समृद्धि भरा सुखद संसार।
सूरज, चांद, सितारों सा जगमगाए जीवन तुम्हारा ऐसा मिले उपहार।
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीवन भर करते रहना खूब परोपकार।
जीवन में पाना खुशियां बेमिसाल और मिलता रहे सभी का स्नेह अपार।
अपने सपनों को कर साकार बढ़ाओ तुम धन वैभव का विपुल भण्डार।
हंसते, मुस्कराते बीते आने वाले साल और तुम्हारी खुशियां बड़े अपार।
उपहार यही लाई हूं कि जीवन भर खुलते चले जाए तुम्हारे लिए उन्नति के द्वार।
बड़ाते रहो अपना मान सम्मान जिससे जीवन तुम्हारा हो गुलजार।
तुम्हारी मां☺️☺️
डॉ. रेखा मण्डलोई