
शक्ति उपासना के पावन पर्व पर, शक्ति और बुद्धि बढ़े।
सच्चे मन की आराधना से, धन,वैभव संग लक्ष्मी बढ़े।
आरोग्य जीवन जीने के आशीर्वाद से स्वास्थ्य लाभ बढ़े।
मां दुर्गा के वरद हस्त से हमारी अनन्त खुशियां बढ़े।
सद् विचारों को धारण कर सुसंस्कारों संग आगे बढ़े।
दीन दुखियों के सहायक बन उनके लिए सुन्दर जीवन गढ़े।
मां का आशीर्वाद ले हम निरंतर आगे की ओर बढ़े ।
जीवन दायनी शक्ति संग विघ्न बाधाओं को मां दूर करे।
आस्था, भक्ति,विश्वास की कल्याणकारी भावना बढ़े।
मंगलमय हो जीवन सबका मां के प्रति श्रध्दा,विश्वास बढ़े।
आओ मिलकर करे आराधना जिससे समरसता का भाव बढ़े।
मां की कृपा दृष्टि हो ऐसी, जिससे खुशियों का व्यापार बढ़े।
डॉ. रेखा मंडलोई ‘ गंगा’ इन्दौर