“धनतेरस पर्व”

धन तेरस की हार्दिक शुभकामनाएं


कार्तिक कृष्ण की त्रयोदशी का प्यारा पर्व है आया,
विष्णु वंशावतार धनवंतरी ने हमारा उत्साह बढ़ाया।
अमृत कलश ले प्रकट हो चिकित्सा में चमत्कार दिखलाया।
भारत सरकार ने धन तेरस को चिकित्सा दिवस मनाया।


कुबेर को कर प्रसन्न पूजा स्थल में दीप जला खुशियां लाए।
यमदेवता के लिए मुख्य द्वार पर दीपक एक जलाए ।
समुद्र मंथन के समय धनवंतरी अमृत कलश संग आए ।
घर घर में धन,लक्ष्मी, सुख-समृद्धि का भंडार भर जाए।


तेरह गुना धन वृद्धि हेतु खुशी खुशी त्योहार मनाए । बाजार की रौनक देख त्योहार पर सबका मन ललचाए।
उल्लसित हो बाजार जाकर मनचाहे उपहार ले आए।
सोना, चांदी, पीतल खरीद कर पर्व को सार्थक बनाए।


मां लक्ष्मी संग कुबेर देवता सब पर ढेरों आशीर्वाद बरसाए।
यही मंगलकामनाएँ हम भी अपनों के लिए लेकर आए।
सब मिलकर हर्षोल्लास संग धनतेरस का पर्व मनाए।
दीन दुखियों की सेवा कर अपने जीवन को सफल बनाए।


डॉ. रेखा मंडलोई ‘गंगा’ इन्दौर

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: