
बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए भाई दूज का पर्व आया।
भाइयों ने रक्षा कवच का उपहार देने का प्यारा सुअवसर पाया।
भाई बहन के प्यार भरे रिश्ते में मधुरता का साज सजता रहे।
सपना हमने अपने मन में सजा भगवान से आशीर्वाद यह चाहा ।
धन-दौलत की बरसात और सुख समृद्धि से परिपूर्ण जीवन रहे।
त्योहार के दिन सा उत्साह सदा रहे यही सद्भाव मन में समाया ।
भाई दूज पर्व बना रहे हर्ष उल्लास वाला खुशियों का भंडार भरे।
भाई को न लगे नजर,हम ऐसा टीका लगा सुरक्षा की कामना करे।
बहन का प्यार भरा निमंत्रण है अब तो जल्दी से चले आओ भैया।
द्वार पर खड़ी मैं इंतजार में अंखियां तरस गई दर्शन दे जाओ भैया।
भाई दूज पर्व पर प्रणाम संग बधाइयां ले आशीर्वाद देने आओ भैया।
भाईदूज पर्व की शुभकामना भरा उपहार ले आई स्वीकारों भैया।
प्रणाम के साथ आपकी बहन
डॉ. रेखा मंडलोई ‘ गंगा’ इंदौर
x
Bhai 💐 Dooje Ki Hardik shubhkamnaye 🙏🙏
LikeLiked by 1 person